धनेश्वर कुमार का रिपोर्ट
गौनाहा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में जमीनी विवादों की सुनवाई की गई। सीओ अमित कुमार ने बताया कि जनता दरबार में कुल 4 विवादों की सुनवाई की गई, जिसमें दो जमीनी विवादों का निपटारा कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि पँचरुखिया गांव के लक्ष्मण महतो व अनवारुल अंसारी के जमीनी विवादों से संबंधित कागजातों की जांच पड़ताल कर जमीनी विवाद का निपटारा किया गया । ऐसे ही भितिहरवा गांव के श्रवण कुमार गुप्ता व हरेश्वर मिश्रा के बीच उत्पन्न जमीनी विवादों का निपटारा किया गया। बेलवा मोड़ गांव के नंदकिशोर साह व शंभू साह तथा टहकौल गांव के रामेश्वर पावे व अजमुल्लाह मियां के जमीनी विवादों में दोनों पक्षों की बात सुनी गई तथा कागजातों की पड़ताल की गई । दोनों पक्षों को पुनः अगले जनता दरबार में बुलाया गया। सीओ ने बताया कि सिआई द्वारा मटियरिया थाना व राजस्व कर्मचारी राजेश श्रीवास्तव द्वारा सहोदरा थाना में जनता दरबार लगाकर जमीनी विवादों का निपटारा किया गया। उक्त तीनों जनता दरबार में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।


GIPHY App Key not set. Please check settings