बेतिया मोहन सिंह
मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मोतिहारी रोड में एनएच 727 पर थड़ेसरी चौक के पास बोलेरो एवं बाइक की टक्कर में देवर भाभी की घटनास्थल पर ही हुई मौत बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है मृतक देवर भाभी जगदीशपुर थाने के शेखौना गांव के रहने वाले बताये जाते हैं मृतक की पहचान वहिदा रहमान 35 वर्ष पति रेयाजुल मिया एवं उसका देवर छोटन 16 वर्ष के रूप में की गयी है मृतक देवर भाभी सुगौली स्तिथ रेयाजुल मिया के मुर्गा दुकान से अपने घर शेखौना लौट रहे थे


GIPHY App Key not set. Please check settings