धनेश्वर कुमार का रिपोर्ट
प्रखंड के सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी गयी। अंतिम जुम्मे के दिन मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी रही। प्रखंड के गौनाहा, परसा, पिपरिया, हरपुर, मंगूराहां, ताराबंसवरीया, बैरिया माधोपुर, मौजे माधोपुर, महुआ-भूसा, पीपरा, अहरार पीपरा, मेहनौल, डरौल, हौदा-डुमरा, मुरली आदि मस्जिदों में नमाजियों ने मुल्क में अमन शांति की दुआ खुदा से मांगी। शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुम्मा को खुदा की दरगाह में नमाज अदा की। अलविदा के जुम्मे को ही छोटी ईद भी कहा जाता है। अंतिम अलविदा को नमाज पढ़ने में बुजुर्ग, बच्चे व नौजवान भी शामिल थे। अधिक नमाजी होने के कारण कही-कही मस्जिद के बाहर व छत पर भी नमाज अदा की गई। नमाजियों ने अल्लाह से मुल्क व राज्य की तरक्की, सुख व समृद्धि की दुआ भी मांगी। रमजान के अंतिम जुम्मे को नमाज पढ़ने के लिए गांव में सुबह से ही चहल कदमी थी।


GIPHY App Key not set. Please check settings