धनेश्वर कुमार का रिपोर्ट
किसान सम्मान निधि योजना के तहत गौनाहा प्रखंड के जिन किसानों को तीन बार में 6 हजार रुपया सालाना दिया जाता था। उसमें 57 किसान अपात्र पाए गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बीएओ वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उन अपात्र किसानों के राशि वसूलने का निर्देश प्राप्त हो गया है। जल्द उनसे राशि वसूल कर सरकार के खाते में राशि भेज दी जाएगी। उनमे अमोलवा के तुलसी महतो, बेलसंडी के उदय कुमार, भवानीपुर के ओमप्रकाश सिंह, भीतिहारवा के राजकुमारी देवी, विजयपुर के श्याम सुंदर प्रसाद, छीतमी के तेतरी देवी, लछनौता के पारस राम, माधोपुर के सूरज प्रसाद यादव, मझरिया के फूल परी देवी, लक्ष्मीना देवी, पूजा पाठक व संतोष कुमार शर्मा सहित कुल 57 किसानों से राशि वसूल करने का आदेश भारत सरकार द्वारा दी गई है जल्दी उनसे राशि वसूल की जाएगी।


GIPHY App Key not set. Please check settings