बेतिया मोहन सिंह।
लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग के लचका (लौरिया) के पास मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार की देर शाम की बताई जाती है l स्थानीय थाना के पुलिस कर्मीयों ने रेफरल अस्पताल पहुँचाया जहाँ ईलाज के दौरान तीसरे युवक की भी मौत हो गई। बताया जाता है , कि एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक बसवरिया-पराउटोला से (द्विरागमन) बारात में शामिल होने जा रहे थे । कि तभी लचका पर किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हो गई।
https://youtu.be/ZFAT3hCB5eY
मृतकों की पहचान बीट्टु कुमार पिता रामजी साह, दीपक कुमार पिता फुलचंद साह (जो दुल्हा का सगा भाई), दोनों साकिन पराउटोला तथा तीसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
बारात पराउटोला से रामनगर के महुई जा रही थी। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टम़र्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके तथा परिवार में कोहराम मच गया है ,और शादी की खुशियां मातम में बदल गयी हैं।![]()

GIPHY App Key not set. Please check settings