वज्रपात न्यूज:-
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघ के हमले में एक 17 वर्षीय छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसकी इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में की जा रही है जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है मिली जानकारी के अनुसार लौकरिया थाना के बैरिया काला ग्राम निवासी चंद्रिका चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार आम के बगीचे में आम की रखवाली कर रहा था तभी अचानक वीटीआर के जंगल से बाघ ने एकाएक उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल छात्र को इलाज हेतु हर्नाटांड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया था।जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया घायल छात्र को इलाज हेतु गोरखपुर की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों के अनुसार बाघ के हमले में छात्र के स्पाइनल की हड्डी टूट गई है जिसके कारण उसका दोनों पैर काम करना बंद कर दिया है बताते चलें कि इधर लगातार जंगली जानवरों ने हमला कर कई ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुके हैं तथा कई को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं लेकिन इस दिशा में वन विभाग पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है।इस घटना के बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।

GIPHY App Key not set. Please check settings