*पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा – डीएसपी*
*युवती की हुई संदिग्ध अवस्था मे मौत।*
*युवती की मौत को लेकर अटकलो का बाजार गर्म।*

*मृतक के परिजनों ने युवक पर लगाया पहले पत्नी व बाद मे प्रेमिका के हत्या का आरोप।*
👉
गौनाहा थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत के पटखौली गांव मे शुक्रवार की अर्द्ध रात्रि मे एक युवती की मौत को लेकर गांव मे अटकलो का बाजार गर्म है।घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता है कि राजेंद्र साह की बेटी सिद्धि कुमारी (18)अपने घर मे सोई हुई थी इसी बीच उसका प्रेमी विशाल कुमार यादव खिड़की के रास्ते घर मे घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसकी हत्या दुपट्टा से गले मे फंदा लगाकर कर दी। मृतक के परिजन अरविन्द साह, गेंदावली देवी, पप्पू साह आदि बताते है की विशाल कुमार यादव 27 अप्रैल 2022 को अर्द्ध रात्रि मे अपनी पत्नी रीमा देवी (24) का गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा अफवाह फैला दि की रीमा देवी कि मौत जहरीला सांप काटने से हुई है। इस घटना को लेकर रीमा देवी के भाई अभिषेक यादव ने गौनाहा थाने मे विशाल यादव उसके पिता सुरेश यादव माता रीता देवी, लालती देवी तथा विपिन यादव पर दहेज नही देने के कारण बहन कि हत्या करने का आरोप लगाया है। लड़की के भाई का आरोप है कि 50 हजार रूपये तथा बाइक नही देने के कारण बहन कि हत्या ससुराल वालो द्वारा कर दि गयी है। उधर मृत युवती की मां गेंदावली देवी ने गौनाहा थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है आवेदन मे मृत युवती कि मां का कहना है कि विशाल कुमार यादव उसके पिता सुरेश यादव तथा माता रीता देवी पर साजिस के तहत मेरी बेटी कि हत्या कर दि गयी है। सिद्धि कुमारी चार बहनो मे तीसरे नंबर पर थी तथा सभी बहनो के बाद दो छोटे छोटे भाई है। उसके पिता आगरा मे दैनिक मजदूरी करते है। सिद्धि कि शादी हेतू अप्रैल मे उसकी पुजाई हो गयी थी तथा फरवरी 2023 मे उसकी शादी होने वाली थी। घटना कि सुचना मिलते ही गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, एसआई महेश प्रसाद, इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव तथा डीएसपी कुंदन कुमार दल बल के साथ रात्रि मे ही पहुंच चुके थे। इधर पुलिस प्रशासन व डीएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा की यह हत्या है कि आत्महत्या। वैसे तो पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है। करीब दो माह के अंदर हुई महिला सहित युवती कि हत्या पटखौली सहित अगल बगल के गांव मे चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे पटखौली गांव मे दहशत का माहौल है।
Posted by :- Rohit chaudhary

GIPHY App Key not set. Please check settings